नई दिल्ली, जुलाई 29 -- चीनी कंपनी बिल्ड योर ड्रीम यानी BYD भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट शानदार प्रदर्शन कर रही है। खासकर कंपनी की अट्टो (अट्टो) इलेक्ट्रिक कार का सफर बेहतरीन रहा है। ऐसे में अब कंपनी अट्टो 2 (अट्टो 2) को लॉन्च करने की योजना बन रही है। इस न्यू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV को हाल ही में एक टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढके हुए देखा गया है। अट्टो 2 को भारत में BYD की सबसे सुलभ कार माना जा सकता है। ये कंपनी की सेल्स और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद करेगी। खास बात ये है कि इसकी सीधा मुकाबल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और अपकमिंग मारुति ई विटारा से होगा। पूरी तरह से ढके होने के बावजूद, इस टेस्ट गाड़ी को BYD अट्टो 2 के तौर पर पहचाना जा सकता है। यह इसके मुड़े हुए रियर रूफ स्पॉइलर और टेल लैंप, टेलगेट, बंपर और रिफ्लेक्टर के स्...