देवरिया, सितम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददात जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत 380 दिव्यांग बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया गया है। इनमें 250 अति गंभीर दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड किट दिया गया है। जिससे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी मदद मिलेगी। जिले में 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अध्यनरत 250 अति गंभीर दिव्यांग, 50 पूर्ण दृष्टि बाधित व 80 अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को चिन्हित किया गया हैं। इन बच्चों के लिए शिक्षा को रूचिकर बनाने व आसानी से पढ़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षण सामग्री से बच्चे आसानी से संख्या व शब्दों का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इनमें 250 गंभीर दिव्यांग बच्चे जो घर पर ही रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं उन...