गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के सभी 80 वार्डों में सड़कों को सृदृढ़ बनाने और जलनिकासी के इंतजाम के लिए मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर निगम ने 380 करोड़ रुपये से 350 कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया है। इन प्रस्तावों में नगर निगम में शामिल 10 नए वार्डों को भी प्रमुखता से प्रतिनिधित्व मिला है। तकरीबन 100 करोड़ रुपये की धनराशि नए वार्डों में सीसी सड़कों और आरसीसी नालियों के निर्माण पर खर्च होगी। नगर निगम के निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी वार्डों में सर्वेक्षण और पार्षदों से मिले प्रस्ताव के आधार पर परियोजना बनाई गई है। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी ने बताया कि योजना में सड़कों के किनारें पेविंग वर्क को भी शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...