हरदोई, नवम्बर 16 -- हरदोई, संवाददाता। संडीला तहसील के आवासीय एवं अनावासीय भवन में 38.07 लाख रुपये की लागत से किए गए विद्युतिकरण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने एसडीएम संडीला, लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की समिति बना कर जांच के निर्देश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया समिति की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) संडीला करेंगे। समिति में अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड-2, लोक निर्माण विभाग हरदोई और अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड संडीला को सदस्य बनाया गया है। समिति को निर्देश दिया गया है कि वे तहसील संडीला में हुए विद्युतिकरण कार्यों से जुड़े सभी अभिलेख, परीक्षण प्रमाण पत्र, बिल-वाउचर, फोटोयुक्त रिपोर्ट एवं अन्य आवश्यक दस्त...