भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आकांक्षाओं को अब उम्मीदों के पंख लग गए हैं। महिला संवाद के माध्यम से गांव की महिलाएं अपनी आकांक्षाओं और विकास को लेकर अपनी उम्मीदों को खुलकर सामने रख रही हैं। कार्यक्रम के छठे दिन तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 165 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन संपन्न हो चुका है। विभिन्न गांवों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक कुल 38 हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं। जीविका के संचार प्रबंधक विकास राव ने बताया कि आयोजन में शामिल महिलाओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही खुले संवाद कार्यक्रम में अपनी मन की आकांक्षाओं को सरकार से साझा कर रही हैं। लोगों की आकांक्षाओं की ऑनलाइ...