हरदोई, जून 28 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 38 हजार बच्चे जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड न बन पाने व सत्यापन न होने के कारण विभागीय योजना से वंचित हैं। मुफ्त ड्रेस, जूता, मोजा, टाई बेल्ट समेत अन्य विभागीय योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की सुस्ती का खामियाजा बच्चे भुगतने को मजबूर हैं। कई अभिभावक जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं तो कई लापरवाही भी बरत रहे हैं। जिले में 3646 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं चलती हैं। इनमें शैक्षिक सत्र 2025-26 में अब तक 325431 बच्चों का दाखिला हो चुका है। शैक्षिक सत्र केकरीब तीन महीने बीतने वाले हैं। इन बच्चों में से अब तक 240535 बच्चों को ही विभागीय योजना (1200 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से) का ...