नई दिल्ली, फरवरी 17 -- वैज्ञाानिकों ने धरती की ओर आने वाले एक बड़े एस्टरॉयड को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी की है। इस एस्टरॉयड यानी क्षुद्रग्रह का नाम Asteroid 2024 YR4 रखा गया है। यह एक बड़े विमान के आकार का है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 2032 में यह धरती के करीब से गुजरने वाला है। इस दौरान इसमें भीषण विस्फोट की भी संभावना है। अगर यह धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर गया तो इसकी सफ्तार 38 हजार किलोमीटर प्रति घंटो होगी। वहीं देखते-ही देखते कई शहर तबाह हो जाएंगे। चीन, पाकिस्तान और भारत भी इसके टकराने के लिए संभावित देश बताए गए हैं। चीन ने इस एस्टरॉयड से निपटने के लिए इंजीनियरों की फौज को काम कर लगा दिया है।भरत के लिए कितनी टेंशन? वैज्ञानिकों का कहना है कि यह एस्टरॉयड 40 से 100 मीटर चौड़ा हो सकता है। गणना के मुताबिक पहले इसके धरती से टकराने का चा...