गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडलों पर निबंध लेखन, कविता लेखन, कविता पाठ, पेंटिंग (चित्रकारी), भाषण का आयोजन स्थानीय विद्यालयों में किया गया। इसमें 38 स्कूलों से 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने मेरा अमृत स्टेशन एवं ऑपरेशन सिंदूर विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। ओजस्वी भाषण, वीररस युक्त कविता पाठ, आकर्षक पेंटिंग बनाकर कुशल प्रतिभा का परिचय दिया। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...