सुपौल, सितम्बर 21 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि नेपाल के खांडू नदी पर बना काठ पुल 38 साल पहले आई भीषण बाढ़ में टूट गया था। तब से लेकर आज तक भारत और नेपाल दोनों देशों की सरकारों ने पुल निर्माण को लेकर कभी पहल नहीं की। नतीजा यह है कि नेपाल के दर्जनों गांवों समेत भारत के सीमाई इलाके के भी दर्जनों गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर दोनों ओर आते-जाते हैं। दरअसल, सीमाई इलाका होने के कारण दोनों देशों में लगने वाली साप्ताहिक हाट समेत मुख्य बाजारों पर लोग निर्भर हैं। ऐसे में रोजाना की जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए दोनों देश के लोग इस पार और उस पार आते-जाते हैं। लेकिन बारिश के चार महीने तक नदी में पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। ऐसे में अब खांडू नदी पर पुल निर्माण को लेकर लोग आवाज उठाने लगे हैं। गौरतलब...