किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज, संवाददाता 38 साल के लंबे संघर्ष के बाद कृष्णदेव भगत को आखिरकार ग्रामीण कार्य विभाग में नौकरी मिल गयी। मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर कृष्णदेव भगत की आंखों से आंसू निकल आये। मिली जानकारी अनुसार बनमनखी निवासी कृष्णदेव भगत 1980 में दैनिक वेतन भोगी कर्मी के रुप में बहाल हुए। 1987 में उनकी छंटनी हो गयी। विभाग द्वारा छंटनी के बाद पूरा मामला उच्च न्यायालय में दायर कर इंसाफ की गुहार लगायी गयी। उच्च न्यायालय सीडब्लूजेसी संख्या 17511/2015 के तहत 30.11.2023को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में स्थापना उप समाहर्ता सह सदस्य सचिव जिला अनुकंपा समिति के पत्रांक 568 दिनांक 28.6.2025 द्वारा पा्रप्त अनुशंसा एवं सरकार के अवर सचिव ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 26 अगस्त को प्रा...