नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल लीग T20 में अपने बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया है। 38 साल के पोलार्ड अपने गगनचुंबी छक्कों के लिए जाने जाते हैं। बतौर ऑलराउंडर वह दुनिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। इंटरनेशनल लीग में खेलते हुए पोलार्ड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड टी20 में बतौर कप्तान 300 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एमआई एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक ओवर में 30 रन बटोरे, उन्होंने बाउंड्री की झड़ी लगा दी थी। वेस्टइंडीज के दिग्गज और टी20 क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 छक्के पूरे करने का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर...