उरई, अक्टूबर 24 -- उरई। बारिश में ध्वस्त हुई सड़कों की हालत में सुधार को लेकर कवायद तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग खंड तीन 38 सड़कों में विशेष मरम्मत का कार्य कराएगा। शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा। इस बार बंपर बारिश से सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। उसमें खास तौर पर ग्रामीण संपर्क मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग एक और जहां सड़कों की गड्ढामुक्ति के काम जुटा हुआ है वहीं विशेष मरम्मत के तहत सड़कों की गड्ढामुक्ति के साथ ही उनका डामरीकरण भी कराया जाएगा जिससे लंबे समय तक लोगों को इन सड़कों का लाभ मिल सके। लोक निर्माण विभाग निर्मा...