मोतिहारी, अगस्त 27 -- चिरैया, निज संवाददाता । प्रखंड के बारा जयराम पंचायत में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद ब्रह्मदेव साह को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। एक सीट के लिए हुए चुनाव में कुल 42.18 प्रतिशत मतदान हुआ था । 1330 में 562 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान समाप्ति के कुछ घंटों बाद ही मतों की गिनती प्रखंड कार्यालय परिसर में शुरू हो गई। मतगणना के दौरान ब्रह्मदेव साह को 287 और अंतिमा देवी को 249 मत हासिल हुआ। जबकि 26 मतों को रद्द कर दिया गया। जानकारी देते हुए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामनाथ कुमार ने बताया कि निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। इससे पूर्व में प्रखंड के 15 पैक्सों मे...