देवरिया, अप्रैल 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। 38 वर्ष से हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी संवरू ने पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार न्यायालय में समर्पण कर ही दिया। न्यायालय में समर्पण करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अब पुलिस पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेगी। लार थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा में 1987 में एक हत्या हुई। इस मामले में गांव के संवरू पुत्र सहजीत राजभर को पुलिस ने आरोपी बनाया। हत्या का केस दर्ज होने के बाद से ही संवरू फरार हो गया। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। लगभग 15 वर्ष पहले देवरिया के तत्कालीन एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। हाल के दिनों में पुलिस की लगातार उसके घर पर सख्ती बढ़ती जा रही थी। अचानक उसने 4 अप्रैल को न्यायालय में आत्म समर...