सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी द्वारा शुरु किए गए ऑपरेशन रेड हंट से लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है। महज 15 दिनों में ही ऑपरेशन रेड हंट में 28 रेड वारंटियो को गिरफ्तार करते हुए 41 स्थायी वारंट का निष्पादन किया गया है। एसपी एम अर्शी ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि ऑपरेशन के चौथे चरण में पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पांच आरोपियो में एक आरोपी को पुलिस पिछले 38 वर्षो से तलाश कर रही थी। वहीं अन्य चार आरोपी भी वर्षो से फरार थे। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट शुरु होने से पूर्व स्थायी वारंट की संख्या 309 थी जिसमें 41 वारंट का निष्पादन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट के माध्यम से पुलिस पूरी गंभीरता के साथ दशको से फरार वारंटियों की तालाश कर रही है। मौके पर डीएसपी रणवीर सिंह स...