अररिया, जून 2 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। विद्युत विभाग की समर्पित संदेशवाहक चिंतामणि देवी को उनकी 38 वर्षों की निरंतर सेवा के बाद शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। वर्ष 1987 में बिहार राज्य विद्युत बोर्ड से अपने सेवाकाल की शुरुआत करने वाली चिंतामणि देवी ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में 31 मई 2025 तक अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एक सादे मगर गरिमामयी समारोह में एसडीओ कोमल कुमारी ने कहा कि चिंतामणि देवी अपनी सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासनप्रियता के लिए हमेशा याद की जाएंगी। उनकी कार्यशैली नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं उनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। विदाई समारोह के दौरान विद्युत विभाग के कर्मियों में जीवन कुमार, अजय झा, सुजीत कुमार, विकास कुमार, प्रियंका कुमारी, शंभू सिंह, कौशल कुमार आदि ने भ...