कटिहार, अगस्त 4 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार की सुबह चार बजे ग्वालटोली पश्चिम बंगाल के कुसीदा मुख्य सड़क में पश्चिम बंगाल से पशु तस्कर 38 मवेशी से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल मालदा ले जा रही थीं। रोकताहार के पास मवेशी से लदे ट्रक पलटी जिसमें घटनास्थल पर ही आठ मवेशी की हुई मौत। बता दे की पश्चिम बंगाल से पशु तस्कर ट्रक से लदे मवेशी को लेकर बारसोई अनुमंडल के रास्ते होकर थाना के कई चेक पोस्ट पर होकर दोबारा पश्चिम बंगाल आसानी से पार करते हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश ने कहा कि सूचना मिलते ही आबादपुर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में आबादपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि 11 मवेशी को जप्त की गई है तथा गाड़ी चालक पर मुकदमा आबादपुर थाना में दर्ज कर ली गई है। मामले में अनुसंधान जारी है। देरी से पहु...