गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रबी अभियान के अंतर्गत कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर प्रशासन की संयुक्त टीमों ने जिले भर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 38 बीज प्रतिष्ठानों की जांच की गई और 35 बीज नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। शनिवार को उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने सदर एवं वॉसगांव तहसील क्षेत्रों की 6 बीज दुकानों का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने खजनी एवं गोला तहसील की 17 बीज दुकानों की जांच की। 26 बीज नमूने संग्रहित किए। अपर जिला कृषि अधिकारी गिरिजेश यादव कैम्पियरगंज, चौरीचौरा और सहजनवा तहसीलों की 15 बीज दुकानों का निरीक्षण किया और 9 बीज नमूने लिए। संयुक्त टीमों पूरे जनपद में कुल 38 बीज प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 35 बीज नमूने परीक्षण के लिए एकत्...