लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी जनरेट करने का निर्देश शासन का है। जिले में यह काम चल रहा है लेकिन अब तक महज 31 फीसदी किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री बन सकी है। सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए शासन ने अब 31 मार्च तक का समय दिया है। डीडी कृषि ने सभी किसानों की आईडी बनाने का निर्देश दिया है। सरकार सभी किसानों का डिजिटल डाटा तैयार कर रही है। इसके लिए हर किसान की एक फार्मर आईडी होगी। इस आईडी पर किसान की जमीन का पूरा विवरण दर्ज होगा। किसान सम्मान निधि सहित विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को अब फार्मर आईडी होने पर ही मिलेगा। शासन के निर्देश पर जिले में नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम शुरू हुआ था। अब तक महज 38 फीसदी किसानों की ही फार्मर आईडी बन सकी है। जिले में 7.18 लाख किसानों की फार्मर आईडी ...