जौनपुर, जून 25 -- जलालपुर। बीआरसी त्रिलोचन में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने 50से कम छात्र संख्या वाले 38 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि आप सभी लोग अपने गांव के प्रधान,प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिभावकों से मिलकर विद्यालय के बच्चों को करीब के अन्य विद्यालय मर्ज किए जाने के लिए सहमति पत्र भरवाए। सहमति के आधार पर ही छात्रों को दूसरे विद्यालय में मर्ज किया जाएगा। क्योंकि शासन की मंशा के अनुसार 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय के बच्चों को अन्य विद्यालय मर्ज किया जाना है। मर्ज किए जाने वाले विद्यालयों में यूपीएस असबरनपुर छात्र 10,पीएस छतरीपुर छात्र12,यूपीएस प्रधानपुर छात्र 12,पीएस तीनपेडवा छात्र 17,यूपीएस छातीडीह छात्र19,यूपीएस मखदुमपुर छात्र 20,य...