देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के प्रशिक्षण भवन में जिले के 38 प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन व उनके रोग उपचार एवं प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 38 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित की गई। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही कृषि वैज्ञानिक डॉ.विवेक कश्यप एवं पशु वैज्ञानिक डॉ.पूनम सोरेन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त बकरी पालन स्कीम के तहत इन प्रशिक्षणार्थियों के बीच बकरी का वितरण किया जाएगा। सरकार की जनकल्याण...