पाकुड़, जून 15 -- महेशपुर। एक संवाददाता बिजली की जरुरत गर्मी के मौसम में आम लोगों को अधिक होती है, पर इसी गर्मी के मौसम में इस वर्ष विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिल्कुल लचर व अनियमित तथा लो वोल्टेज की समस्या उपभोक्ता झेल रहे है। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में बिजली देने को लेकर उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त व आवश्यक निर्देश दिया था। इतना ही नहीं महेशपुर प्रखंड में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने तथा जिले में आवश्यकतानुसार मेगावाट विद्युत सप्लाई करने को लेकर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने विगत दिनों विभाग के एमडी से मिलकर संबंधित पत्र भी सौंपा था। इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार...