शाहजहांपुर, मई 4 -- शाहजहांपुर। पिछले कई दिनों से गोरखपुर में कार्य के चलते ट्रेन संख्या 15273, 74 सत्याग्रह एक्सप्रेस का फिर से अपने रूट सीतापुर होकर जाएगी। पहले ट्रेन वाराणसी होकर जाने के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 38 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन के अधिक देर से चलने पर यात्रियों का हाल बेहाल है, तथा रिजर्वेशन कैंसिल कराकर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं। अब जारी आदेश के बाद शाहजहांपुर के सीएमआई एसके ठाकुर ने बताया कि, अब सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने पुराने रूट से होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...