बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। डीएम के निर्देश पर रबी फसलों में उच्च गुणवत्ता के रसायनों की गुणवत्ता व सही मूल्य पर विक्री कराने जाने को लेकर बुधवार सभी तहसीलों में छापेमारी की गई। कीटनाशक की 38 दुकानों पर छापेमारी करते हुए अधिकारियों ने 19 दवाओं के नमूने भर जांच के लिए भेजा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने तहसील रामसनेहीघाट व सिरौलीगौसपुर में 15 दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आठ कीटनाशक नमूनें ग्रहित किया गया। में गोपाल कृषि सेवा केन्द्र रसूलपुर की दुकान बिना किसी सूचना के बन्द पायी गयी। जिसके लिए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसी तहसील नवाबगंज व हैदरगढ़ में 12 कीटनाशक फर्मों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्टाक रजिस्टर, कैश मेमौ पूर्ण रखने को कहा गया तथा चार कीटनाशक नमूनें ग्रहित किये गये। जिला...