हापुड़, जून 13 -- पिछले तीन चार दिन से हापुड़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। शुक्रवार की सुबह से ही सूर्यदेव ने आग उगलनी शुरू कर दी, लेकिन दोपहर के समय आसमान में हल्के बादल छा गए। कुछ देर बाद 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगी। इससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। हापुड़ में शुक्रवार की सुबह तेज धूप थी। तेज धूप के साथ उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। जिस कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। सड़क पर कुछ दूर चलते ही लोग पसीनों से तरबतर हो गए। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन दोपहर के समय आसमान में हल्के बादल छा गए। कुछ देर बाद करीब 38 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगी। हवाओं में हल्की ठंडक थी। ऐसे में लोगो...