अंबेडकर नगर, जून 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी विधानसभा की दो सड़कों के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। लगभग 38 करोड़ की लागत से 23 किलोमीटर सड़क के शीघ्र चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने के आसार हैं। सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए एमएलसी हरिओम पांडे ने प्रस्ताव दिया था, जिसका एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी ने तैयार करते हुए विभाग की उच्च अधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजा है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि चांदपुर चंदेनी अशरफपुर अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किलोमीटर शून्य से 13.200 तक सात मीटर चौड़ाई में कराया जाएगा। इस पर 23.20 करोड़ की लागत आएगी। इसके अलावा विद्युत पोल की शिफ्टिंग भी होगी। इसके अलग से बजट दिया जाएगा। इसके अलावा अकबरपुर से गौहनिया किलोमीटर सात...