मेरठ, अक्टूबर 18 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई। अब तक 11 बच्चों की जान जा चुकी है। जांच के बाद सिरप में जहरीला केमिकल पाया गया। राज्य सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। कफ सिरप की जांच के लिए औषधि विभाग की टीम ने जिले के सरकारी और निजी दवा की दुकानों से 38 से ज्यादा सैंपल लिए। इन सैंपल को लैब भेजा गया है। सहायक औषधि आयुक्त के निर्देश पर जिले में कफ सिरप की जांच के लिए विभिन्न स्थानों से दवाओं के सैंपल लिए गए। जांच में पता चलेगा कि सिरप में किस साल्ट की कितनी मात्रा और किस मानक का है। डीआई पीयूष शर्मा, प्रियंका चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र समेत निजी अस्पताल और दवाओं की दुकानों से 38 सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में जिस कफ सिरप को प्रतिबंधित किय...