श्रावस्ती, फरवरी 16 -- श्रावस्ती। संवाददाता उद्यमियों के जरिए जिले में उद्योग धंधे लगाने के लिए 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमरी का आयोजन होगा। जिसमें जिले के उद्यमी शामिल होंगे। एमओयू साइन कर चुके 38 उद्यमी जिले में 832 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। जिसमें 3905 लोगों को रोजगार मिलेगा। उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग धंधे लगाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए श्रावस्ती में 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। जिन्हें मुख्यमंत्री का उद्बोधन दिखाया जाएगा और उद्यमी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकेंगे। उद्यमियों को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है। इनमें वे उद्यमी श...