सिमडेगा, नवम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। मौके पर 38 आवेदनों पर निर्णय लिया गया, जिसमें 28 अनुसूचित जनजाति, तीन अनुसूचित जाति सात अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लाभुकों के भुगतान की स्वीकृति दी गई। डीसी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गंभीर बीमारियों के उपचार में सहायता प्रदान करना है। बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...