रामनगर, जनवरी 28 -- रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर मंगलवार को मनोज सरकार स्टेडियम में पुलिस टीम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रेफिंग की गई। जिसमें प्रतियोगियों को वीआईपी श्रेणी में शामिल किया गया है। हर स्टेट की टीम के साथ एक पुलिस के उच्च अधिकारी और कुछ कांस्टेबल की टीम बनाई गई है। टीम को प्रतियोगिताओं को होटल से प्रतियोगिता स्थल तक लाने ले जाने की जिम्मेदारी सौंप गई है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया की जिम्मेदारी से ड्यूटी निभायें और उत्तराखंड पुलिस का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करें। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी, पुलिस उपाध्यक्ष संचार रेवाधर मठवाल, पुलिस उपाध्यक्ष जीतो कंबोज, पुलिस क्षेत्राधिकार खटीमा विमल रावत, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संजीवा कुमार, एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा, योगेश उपाध...