नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Current Infraprojects IPO: करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ को 379.44 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एसएमई आईपीओ पर दांव लगाने की निवेशकों में होड़ सी दिखी है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में स्टॉक अब भी मजबूती के साथ डटा हुआ है। आइए जानते हैं कि इस आईपीओ की लिस्टिंग डेट कब है। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप ने दिया इस कंपनी को 5.55 करोड़ रुपये काम379 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ 26 अगस्त को ओपन हुए करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है। इस आईपीओ को 379.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 396.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 191.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 640.48 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एंकर निवेशकों ...