पौड़ी, फरवरी 27 -- पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को 378 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता और नापजोख परीक्षा में शामिल हुए। जबकि बुधवार को तीसरे दिन जारी परिणामों में 309 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता व नापजोख परीक्षा में सफल रहे। चौथे दिन तक पौड़ी में पुलिस भर्ती में 2000 के सापेक्ष 1513 अभ्यर्थी शामिल हुए। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में गुरुवार को सुबह से ही हल्की बारिश के बावजूद युवाओं में पुलिस भर्ती को लेकर खासा उत्साह रहा। कंडोलिया मैदान में आयोजित भर्ती परीक्षा में चौथे दिन 500 के सापेक्ष 378 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। सीओ एवं भर्ती समिति के सदस्य तुषार बोरा ने बताया कि पौड़ी जिले में 3707 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है। जिसमें हर दिन 500 अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया गया है। बताया कि गुरुवार क...