देवरिया, नवम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिले के विभिन्न विकास खण्डों में अलग- अलग मेजरमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 460 बच्चों का परीक्षण कर 377 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित किए बच्चों को 568 उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 4056 दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत है। इन बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए 50 स्पेशल एजुकेटर एवं 01 फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत हैं, जिनके द्वारा बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट प्रदान किया जाता है। इन दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता के कारण विद्यालय आने-जाने में, देखने में व सुनने में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर जिले के विभिन्न विकास खण्डों में अलग- अलग ...