रांची, फरवरी 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य पुलिस के सभी पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी केंद्र सरकार के आई जीऑटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक माह के भीतर ट्रेनिंग पूरी कर निबंधित किए जाएंगे। गुरुवार को एडीजी प्रशिक्षण व आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता, आईजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी की मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय सभागार में सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आई जीऑटी कर्मयोगी पोर्टल पर सभी अनुसंधान पदाधिकारियों के निबंधन एवं प्रशिक्षण कराये जाने से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि राज्य पुलिस के 3769 पदाधिकारी अबतक पोर्टल में निबंधित हो चुके हैं। समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी पदाधिकारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न पर रोक, नई तकनीकों के उदय, साइबर स्पेश में सुरक्षा, मिशन लाइफ के लि...