नई दिल्ली, जनवरी 2 -- मॉडर्न डायग्नोस्टिक आईपीओ (Modern Diagnostic IPO) पर निवेशकों ने जमकर पैसा खर्च किया है। आईपीओ को तीन दिन में 376.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 342.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में इस एसएमई आईपीओ को 193 गुना और एनआईआई में 702 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें, ग्रे मार्केट भी पॉजिटिव लिस्टिंग के संकेत दे रहा है।क्या है आईपीओ का साइज? मॉडर्न डायग्नोस्टिक आईपीओ का साइज 36.89 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 41 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर ही आधारित है। यानी मौजूदा निवेशक कोई भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। यह भी पढ़ें- सेना ने इस मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक को दिया Rs.292.69 करोड़ का कामक्या है प्राइस बैंड मॉडर्न डायग्नोस्टिक आईपीओ का प्राइस बै...