जामताड़ा, मई 10 -- 3749 लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन के निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला नीलाम पत्र, विधि शाखा की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीसी ने उच्च न्यायालय झारखंड, रांची में लंबित वादों यथा कंटेंप्ट केस, रिप्रेजेंटेशन मैटर, रिट वादों से संबंधित विभाग, कार्यालय वार समीक्षा किया। डीसी ने लंबित वादों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने नीलाम पत्र से जुड़े न्यायालयवार यथा अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की। बताया गया कि कुल 3749 वाद लंबित है। डीसी ने सर्टिफिकेट केस डिस्पोजल में सबों की खराब स्थिति को देखते हुए नाराजगी प्रकट किया एवं लंबित रहने के कारणों की पृच्छा क...