मधुबनी, नवम्बर 12 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा में आधी आबादी ने मतदान को लेकर गजब सा उत्साह दिखाया। मतदान के शुरूआती दौर में करीब दो घंटे तक लगभग सभी 374 बूथों पर महिलाओं की लम्बी कतारें लगी रही। मतदान कर्मी महिलाओं की लम्बी कतार को देखते हुए कहीं तीन के बाद एक तो कहीं दो के बाद एक पुरूष मतदाता को कतार से मतदान करने के लिए जाने का निर्देश देते रहे ताकि महिलाओं की लंबी कतारों को कम किया जा सके। कुछ समय के लिए बूथों पर एका-दुक्का मतदाता आते रहे। फिर एक बजे के बाद महिला मतदाताओं की समूह में मतदान केंद्र पर पहुंचने से उनका दबदबा शुरू से अंत तक बनी रही। महिलाओं ने कहा विकास के नाम पर किये हैं मतदान। महिलाओं के उत्थान के लिए जो काम करेगा वहीं हमारा नेता होगा। बेनीपट्टी विधानसभा 32 के सभी 374 बूथों पर सीसीटीवी लगाया गया था। वे...