नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- South Indian Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के बैंक साउथ इंडियन बैंक के शेयर शुक्रवार को निवेशकों की नजर में रहेंगे। ऐसा क्योंकि बैंक ने सितंबर 2025 तिमाही के बिजनेस अपडेट्स जारी किए हैं। साथ ही, बैंक को इन्फोमेरिक्स वैल्यूएशन एंड रेटिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड भी मिला है। ये घोषणाएं बुधवार को बाजार बंद होने के बाद की गईं।शेयरों के हाल पिछले सत्र में साउथ इंडियन बैंक का शेयर 1.38% चढ़कर Rs.28.97 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप Rs.7,685 करोड़ है। बीएसई पर कुल 4.56 लाख शेयरों की डील हुई, जिसकी वैल्यू लगभग Rs.1.33 करोड़ रही। पिछले 2 साल में शेयर ने 236% का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में 373% की बड़ी छलांग लगाई है। शेयर का बीटा 1 है, यानी इसमें सालाना आधार पर काफी उच्च उतार-चढ़ाव देखने को मिलता ...