अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके तहत थानों पर 371 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनका सत्यापन कराया गया। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी व उनका भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सभी थानों पर कुल 371 हिस्ट्रीशीटर थानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सत्यापन के बाद हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में अपराध न करने की सख्त हिदायत दी गई। कहा कि किसी भी संभावित अपराध की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें। इस तरह किया गया सत्यापन : हरदुआगंज में 44, कोतवाली नगर में 26, पालीमुकीमपुर में 25, गोंडा में 22, बन्नादेवी में 19, महुआखेड़ा में 19, इगलास में 18, अकराबाद-पिसावा में 17-17, बरला में...