बिजनौर, अगस्त 20 -- करीब 371 करोड़ खर्चने के बावजूद शहरी आवास बनाने में बिजनौर काफी पीछे है। स्वीकृत 29,947 आवासों में से 23,083 ही 7 अगस्त 2025 तक पूर्ण हो पाए हैं। स्वीकृत आवासों के मुकाबले समग्र पूर्णता दर में यह राज्य के औसत से भी काफी कम है। हाल ही में लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय शहरी एवं आवासन राज्यमंत्री ने यूपी के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की प्रगति की जानकारी दी है। दिए आंकड़ों के अनुसार यूपी के 75 जिलों में कुल 19,75,035 प्रधानमंत्री आवास की अनुमति दी गई। सात अगस्त 2025 तक 17,04,755 आवास बनकर तैयार हो गए। इस परिप्रेक्ष्य में अगर बिजनौर जनपद के उपलब्ध आंकड़ो को देखें तो जनपद के लिए योजना के तहत कुल 29,947 शहरी आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इनमें से अभी तक 23,083 आवास ही बनकर तैयार होने ...