देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर। झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान देवघर के तत्वावधान में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में संचालित 37 विद्यालयों के 10 ट्रेड से चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने-अपने ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कापरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (व्यावसायिक शिक्षा) अलका कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आभा कुमारी, संजय कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रकार के प्...