बेगुसराय, सितम्बर 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट कुल 75 स्थलों पर लगायी जा रही है। अब बीहट नगर परिषद का शेष वार्ड भी दुधिया रोशनी से चकाचक होगा। उक्त बातें नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया। उन्होंने कहा कि अब सभी 37 वार्डों में स्ट्रीट लाइट भी लगेंगी जिससे बीहट नगर परिषद क्षेत्र जगमगा उठेगा। पिछले आठ वर्षों से नगर परिषद का अधिकतर क्षेत्र अंधेरे में था। रात्रि में राहगीरों, नगर के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। दिवाली, छठ, मुहर्रम आदि पर्व-त्योहारों में भी विशेष रौशनी की जरूरत महसूस होती थी। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के द्वारा वार्डों में हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की थी। उन्होंने पांच दि...