जमशेदपुर, जुलाई 29 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर के नागरिकों के तीसरे मताधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे की बुधवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस बागची की खंडपीठ सीरियल नं 25 पर इस केस की सुनवाई करेगी। मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा के द्वारा दायर यह मामला 37 वर्षों से चल रहा है। 1988 में उन्होंने यह मामला दायर किया था। 1989 में सुप्रीम कोर्ट ने जमशेदपुर अक्षेस को नगरपालिका में परिवर्तित कर चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया था। तत्कालीन बिहार सरकार ने चुनाव कराने के लिए अधिसूचना भी कर दी थी। परंतु टाटा स्टील ने उस आदेश को चुनौती दी और मुकदमा लंबा खिंच गया। इस मामले के याचिकाकर्ता जवाहर लाल शर्मा का आरोप है कि टाटा स्टील नहीं चाहती है कि जमशेदपुर वासियों को संविधान प्रदत्त तीसरा मताधिकार मिले।

हिंद...