मंडी, जुलाई 4 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। इस प्राकृतिक आपदा ने अब तक 37 लोगों की जान ले ली है और 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में और चुनौतियां बढ़ रही हैं।मंडी जिले में भारी तबाही मंडी जिला, खासकर थुनाग उपमंडल, इस बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सड़कें पूरी तरह बंद हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है। मंडी में 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने प्रभावित इलाकों में खाद्य पैकेट हेलीकॉप्टर से पहुंचाए, जबकि राहत शिविरों में लोगों को आश्रय दिया जा रहा है। डीसी राणा, विशेष सचिव, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ने बताया, 'एक गांव पूरी तरह तबाह हो चुका है। हमारी प्...