मेरठ, नवम्बर 21 -- मुंडाली के जिसौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज की हत्या 37.50 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी। गांव के दो हिस्ट्रीशीटर को छह लाख रुपये सुपारी दी गई थी। पुलिस ने सुपारी देने वाले दो आरोपियों और हत्या करने वाले दोनों हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया 5 अक्तूबर को मुंडाली के जिसौरा गांव निवासी सरताज की हत्या कर दी गई थी। 14 अक्तूबर को लाश हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में शरीफपुर गांव के बाहर जंगल में नाले में मिली थी। मुंडाली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया और गांव निवासी रोहिल समेत नौ को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सरताज ने अटौल...