गढ़वा, जुलाई 9 -- गढ़वा। शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को 37 लोगों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि अस्पताल में हर माह जरूरतमंद लोगों के ऑपरेशन और इलाज के लिए निःशुल्क व्यवस्था है। इस वर्ष अभी तक 190 लोगों के ऑपरेशन, चश्मा और दवा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी की जानकारी में कोई मोतियाबिंद या आंख संबंधी किसी तरह का मरीज हो तो उसे राधिका नेत्रालय में भेजें। उनका समुचित इलाज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...