सिमडेगा, फरवरी 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अंजुमन इस्लामिया इस्लामपुर के हुए चुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार की देर रात पूरी हुई। इसके बाद चुनाव कमेटी द्वारा निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। सदर पद के लिए हुए चुनाव में नौशाद आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शौकत अली को 37 मतों से पराजित किया। शौकत अली को 119 और एक अन्य प्रत्याशी वाशिउद्दीन अशरफ को 117 वोट मिले। वहीं सेक्रेट्री पद के हुए वोटिंग में इम्तियाज खान ने अपने प्रतिद्वंदी अकील अख्तर को 45 वोट से पराजित किया। इम्तियाज को 218 और अकील को 173 वोट मिले। खजांची पद के लिए हुए वोटिंग में वशीम अकरम ने अय्यूब अंसारी को 62 मतों से पराजित किया। अकरम को 230 और अय्यूब को 168 वोट मिले। विजेता प्रत्याशियों को लोगों ने मुबारकबाद दी। निवर्तमान सदर शौकत अली ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई...