बक्सर, नवम्बर 5 -- योगदान वाहन कोषांग से लॉगबुक लेने के लिए चालकों की लगी रही भीड़ मतदान की तैयारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने में जुटे एसडीओ डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कल यानी 6 नवंबर को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। मतदान में तैनात कर्मियों ने मंगलवार को डुमरांव के राज हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान दिया। 37 कर्मचारियों ने योगदान नहीं दिया है। यहां से पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। डिस्पैच सेंटर में अधिकारियों के साथ मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार बेहतर तैयारी को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं। एसडीओ ने कहा कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 382 है। उपरोक्त सभ...