उरई, दिसम्बर 14 -- कोंच। नगर में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगर में पोलियो रविवार मनाया गया। जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए नगर में कुल 37 पोलियो बूथ बनाए गए, जहां सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों को दवा पिलाने के लिए पहुंचे। सीएचसी प्रभारी अनिल शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की प्रभावी निगरानी और संचालन के लिए 9 सुपरवाइजर तथा 2 सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। सभी टीमों को उनके निर्धारित क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए। प्रताप नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर भी पोलियो बूथ लगाया गया। सभी बूथों पर सुपरवाइजर सुशील चतुर्वेदी, पवन गुप्ता, अजय झा, हिमांशु, अमर सिंह की निगरानी में बच्चों को दवा पि...