हल्द्वानी, जुलाई 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। काठगोदाम क्षेत्र में लगातार बढ़ते बंदरों की दहशत से राहत दिलाने के लिए शनिवार को नगर निगम ने मथुरा की संस्था से अनुबंध कर बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किया। बालिका इंटर कॉलेज और डिपो काठगोदाम क्षेत्र में शनिवार को अभियान चलाकर 37 बंदरों को पकड़ा गया। हाल ही में इसी क्षेत्र में बंदरों ने लोगों को जख्मी कर दिया था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। बंदरों के उत्पात से स्कूली छात्राएं डरते हुए आवाजाही करने को मजबूर हैं। इस कार्रवाई से उन्हें राहत की उम्मीद है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां से भी शिकायत मिलेगी, टीम तुरंत वहां भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...